scorecardresearch
 

Ind Vs Nz: ‘पत्नी-घरवालों ने दिया साथ, मैं 2-3 दिन तक...’, WC में ना चुने जाने पर बोले युजवेंद्र चहल

टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे युजवेंद्र चहल एक बार फिर वापसी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले युजवेंद्र चहल ने अपने चयन पर बात की.

Advertisement
X
Yuzvendra chahal
Yuzvendra chahal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 वर्ल्डकप में नहीं चुने गए थे चहल
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कर रहे वापसी

टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा और बिना सेमीफाइनल में पहुंचे ही टीम इंडिया वर्ल्डकप से बाहर हो गई. पिछले कुछ साल से टीम इंडिया के मेन स्पिनर रहे युजवेंद्र चहल को इस वर्ल्डकप टीम में नहीं चुना गया था, जिसपर काफी बवाल हुआ था. अब जब वर्ल्डकप खत्म हुआ है, तब युजवेंद्र चहल ने पहली बार इसपर बात की है. 

एक अंग्रेजी अखबार को युजवेंद्र चहल ने बताया, ‘मैं 4 साल तक टीम से बाहर नहीं हुआ, लेकिन इतने बड़े टूर्नामेंट से बाहर निकाल दिया गया. मुझे काफी बुरा लगा था, मैं दो-तीन दिन तक काफी परेशान रहा. लेकिन कुछ वक्त बाद ही आईपीएल शुरू होना था, ऐसे में मैं उसकी तैयारियों में लग गया.’
 

Advertisement

युजवेंद्र चहल बोले कि मेरी वाइफ और परिवार ने मेरा काफी साथ दिया. फैंस भी लगातार मोटिवेशनल पोस्ट डाल रहे थे, ऐसे में मैं लगातार मोटिवेट हुआ और आगे की सोचना शुरू कर दिया. चहल बोले कि वह बीच में थोड़ा कन्फ्यूज़ हुए थे, लेकिन उन्होंने फिर से अपनी ताकत पर ही बॉलिंग करने की ठानी. 

बता दें कि युजवेंद्र चहल को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए चुना गया है. वर्ल्डकप में उनकी जगह राहुल चाहर को यूएई ले जाया गया था, लेकिन उन्हें भी एक ही मैच खेलने को मिला. इस बार टी-20 वर्ल्डकप में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी को चुना गया था.  

टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का सफर काफी पहले खत्म हो गया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा भारत के कप्तान बने हैं और राहुल द्रविड़ मुख्य कोच बने हैं. टीम इंडिया यहां से ही नई शुरुआत करते हुए अगले साल होने वाले वर्ल्डकप की तैयारियों में जुट गई है. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement