Yuzvendra Chahal Twitter: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच रविवार को पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बॉलर युजवेंद्र चहल भी खेल रहे हैं, लेकिन मैच से पहले चहल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. और लगातार उनकी ही बात हो रही है, वो इसलिए क्योंकि युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के स्टार बॉलर रहे हरभजन सिंह को पेटीएम पर चार रुपये भेजे हैं.
दरअसल, हरभजन सिंह ने शनिवार को ट्वीट किया कि युजवेंद्र चहल, तुम मुझे ये चार रुपये क्यों भेज रहे हो. जिसके बाद युजवेंद्र चहल ने याद दिलाया कि पेटीएम पर इस वक्त ऑफर चल रहा है, इस वजह से भेज दिया.
How can I get it bro? https://t.co/TlN5KkCRfS
— Chris Gayle (@henrygayle) February 6, 2022
https://t.co/xsEvlaHAX1 pic.twitter.com/XeBDPds866
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 6, 2022
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भी इन दोनों क्रिकेटर्स की फोटो पर कमेंट किया और मजे लिए. वसीम जाफर ने युजवेंद्र चहल से जुड़ा एक फेमस मीम शेयर किया और अपना रिएक्शन दिया. वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी ट्वीट कर पूछा कि मैं ये कैसे पा सकता हूं.
Paaji new offer hai Paytm par... Send Rs. 4 and Get Rs. 100 Cashback 😎 https://t.co/aSHnXKBKwp
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 6, 2022
बता दें कि लगातार क्रिकेटर्स के इस रिएक्शन से ये एक कमर्शियल पोस्ट ही लगता है, जिसका जिक्र लगातार ट्विटर पर फैन्स ने भी किया है. हालांकि, क्रिकेटर्स की ये मजेदार बातचीत ने लोगों को ट्विटर पर मज़ेदार कंटेंट जरूर दे दिया.
टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, अहमदाबाद में ही तीनों वनडे मैच खेले जाने हैं. जबकि टी-20 सीरीज कोलकाता में खेली जाएगी. युजवेंद्र चहल की एक बार फिर अपने जोड़ीदार कुलदीप यादव के साथ टीम में वापसी हुई है.