टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है. टी-20 मैचों के कई प्लेयर टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में अब वह छुट्टियां मनाने में जुट गए हैं. न्यूजीलैंड सीरीज से टीम में वापसी करने वाले युजवेंद्र चहल भी अपनी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं.
युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा संग फोटो शेयर की और लिखा कि अब नो बबल. टी-20 सीरीज से फ्री होने के बाद युजवेंद्र चहल अपना क्वालिटी वक्त वाइफ के साथ बिता रहे हैं.
Oh!! No bubble 🤣 pic.twitter.com/gS7jppN3BA
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) November 23, 2021
टी-20 वर्ल्डकप के स्क्वॉड से बाहर रहे युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थी. लेकिन यहां भी युजवेंद्र चहल को एक ही मैच खेलने को मिला था. कोलकाता में खेले गए सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में युजवेंद्र चहल ने 26 रन देकर एक विकेट लिया था.
बता दें कि युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं, जो लगातार सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो अपलोड करती रहती हैं. हाल ही में आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना एक नया थीम सॉन्ग अपलोड किया है, उसे धनश्री वर्मा ने ही कोरियोग्राफ किया है.
इस वीडियो में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, डी. पडिक्कल समेत अन्य कई खिलाड़ियों ने डांस किया था. आरसीबी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.