scorecardresearch
 

चहल का बड़ा बयान, कहा- धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए खेलना चाहूंगा

चहल 2014 से आरसीबी से जुड़े हुए हैं. हालांकि आईपीएल-14 में उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. चहल ने आईपीएल-14 के टलने तक 7 मैचों 8.26 की इकोनॉमी से 4 विकेट लिए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2021 को 29 मैच के बाद ही स्‍थगित कर दिया गया.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी और युजवेंद्र चहल (फाइल फोटो)
महेंद्र सिंह धोनी और युजवेंद्र चहल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना चाहते हैं युजवेंद्र चहल
  • चहल 2014 से आरसीबी की टीम से जुड़े हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्पिनर युजवेंद्र चहल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलना चाहते हैं. विराट कोहली की RCB से खेलने वाले चहल ने कहा, 'यदि RCB नहीं तो मैं आईपीएल में CSK के लिए खेलना चाहूंगा.' 

Advertisement

बता दें कि चहल 2014 से आरसीबी से जुड़े हुए हैं. हालांकि आईपीएल-14 में उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. चहल ने आईपीएल-14 के टलने तक 7 मैचों 8.26 की इकोनॉमी से 4 विकेट लिए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2021 को 29 मैच के बाद ही स्‍थगित कर दिया गया.

एक इंटरव्यू में जब चहल से पूछा गया कि वो आरसीबी की जगह कौन सी टीम से खेलना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा कि वो सीएसके के लिए खेलना चाहेंगे. 2011 में मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद, चहल को डेब्यू करने के लिए 2013 तक इंतजार करना पड़ा. उस सीजन में वह सिर्फ एक मैच खेले थे.

इसके बाद 2014 में उन्हें RCB ने खरीदा. चहल कोहली की इस टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं. उन्होंने पिछले 8 साल से हर सीजन में 13 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं. 

Advertisement

सितंबर-अक्टूबर में होगा आईपीएल-14

आईपीएल -14 के बचे हुए 31 मैच UAE में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में होगा. ये फैसला बीसीसीआई की हाल में हुई SGM में लिया गया. 


 

Advertisement
Advertisement