पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जहीर आईसीसी की वार्षिक आम बैठक के तीसरे दिन इस हैसियत के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे.
जहीर का कार्यकाल एक साल का होगा, उन्होंने अपने चयन के लिए आईसीसी के बोर्ड को धन्यवाद कहा. साथ ही उन्होंने फुल काउंसिल को खुद को नामांकित करने के लिए भी धन्यवाद कहा.
आईसीसी के चयरमैन एन. श्रीनिवासन ने भी इस पद पर चयन के लिए जहीर को बधाई दी. जहीर (67) ने पाकिस्तान के लिए 78 टेस्ट और 62 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में जहीर ने 5062 और वनडे मैचों में 2572 रन बानए हैं.
जहीर ने 1975, 1979 और 1983 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया. वह 14 टेस्ट और 13 वनडे मैचों में पाकिस्तानी टीम के कप्तान रहे.
इनपुटः IANS