तेज गेंदबाज जहीर खान गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि, वे आईपीएल खेलते रहेंगे.
इससे पहले IPL के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी थी. राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर कहा, 'जहीर खान आज रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे. रिटायरमेंट के बाद के करियर के लिए उन्हें शुभकामनाएं.'
Zaheer khan to announce his retirement today My best wishes to him for post retirement carrier
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) October 15, 2015
Hope Zaheer khan will keep on playing Ipl
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) October 15, 2015
Zaheer has been my most favourite bowler since 2002 when I was manager of team india on England tour
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) October 15, 2015
जहीर खान IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से तेज गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी.