इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) शुरू होने से पहले ही दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रशिक्षण सेशन में शामिल होने के साथ दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे थे और टीम ने सोमवार को कहा कि वह और दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब भी चयन के लिए फिट नहीं हैं.
36 साल के जहीर ने पिछले साल मई के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में एक भी गेंद नहीं डाली है. कहा जा रहा है कि वह एक ‘छोटी चोट’ से उबर रहे हैं जबकि शमी के ‘घुटने की मामूली चोट’ होने की खबर है.
शमी वर्ल्ड कप के दौरान घुटने की समस्या से जूझ रहे थे, इसके बावूजद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. असल में उन्हें घुटने की तकलीफ की वजह से ही यूएई के खिलाफ एक लीग मैच में आराम दिया गया था.
दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रेस नोट में कहा गया, ‘जहीर हल्की चोटों से परेशान रहे हैं लेकिन उनमें सही सुधार हो रहा है और चिकित्सा टीम के जायजा लेने के बाद वह चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज शमी घुटने की एक मामूली चोट से जूझ रहे हैं और तेजी से दुरुस्त होने के लिए एक विशेषज्ञ की सलाह ले रहे हैं.’
- इनपुट भाषा