पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. पाकिस्तान का सामना अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा. इस मैच से पहले कुछ ऐसा हुआ जो चौंकाने वाला तो था, लेकिन पहले भी ऐसा हो चुका था इसलिए विश्वास किया जा सकता है. पाकिस्तान जर्नलिस्ट ज़ैनब अब्बास ने मैच से पहले श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ के साथ सेल्फी ली और पाकिस्तान मैच जीत गया.
जी हां, दरअसल ज़ैनब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले एबी डीविलियर्स के साथ सेल्फी ली, जिसके बाद वो 0 पर आउट हुए और पाकिस्तान मैच जीती थी. वहीं उन्होंने विराट कोहली के साथ सेल्फी ली थी, जिसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ मैच में 0 पर आउट हुए थे और श्रीलंका मैच जीती थी. और अब वही हुआ जिसका हर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन इंतजार कर रहा था.
On popular demand,I've done my job. Now get in there and win it. #12thMan #PAKvSL pic.twitter.com/dp1jIYchdF
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) June 11, 2017
Had to be done! @imVkohli pic.twitter.com/D8kGzwROik
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) June 1, 2017
आपको बता दें कि सरफराज अहमद (61*) की कप्तानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब उसका मुकाबला ग्रुप-ए की नंबर-1 टीम (इंग्लैंड) से 14 जून को होगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप-ए की नंबर-2 टीम (बांग्लादेश) और ग्रुप-बी की नंबर-1 टीम (भारत) के बीच 15 जून को होगा. ग्रपु-बी में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया 4 प्वाइंट्स के साथ नंबर-1 पर रही है. वहीं ग्रुप- ए में मेजबान इंग्लैंड 6 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर रही है.