ZIM vs PAK T20 World Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम लगातार दूसरा मैच हारी है. इसी के साथ अब उस पर ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. इस बात से पाकिस्तानी फैन्स बेहद नाराज नजर आ रहे हैं.
दरअसल, गुरुवार को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच पर्थ में टी20 मैच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान टीम को एक रन से हार झेलनी पड़ी. मैच के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम से नाराज फैन्स ने जमकर गुस्सा निकाला. एक यूजर ने अपना वीडियो बनाकर शेयर किया और उसमें कहा कि जाओ नाले में गिर जाओ. डूब मरो. तुमसे कुछ नहीं हो सकता.
फैन का वीडियो वायरल, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को सुनाई खरी-खरी
वीडियो में दिख रहे शख्स ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, 'टुच-टुच, टुच-टुच... बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान... इधर टुच-टुच करो बस, टुच-टुच... और तुमसे कुछ नहीं होता. तीन ओवर में 6 रन... शर्म नहीं आती तुम लोगों को, शर्म नहीं आती... मर जाओ इधर गंदे नाले में गिरकर...'
इस फैन का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. उसने वीडियो में आगे कहा, 'फेसबुक-ट्विटर पर देखो तो इनसे बड़ा कोई हीरो ही नहीं है, खेलना होता नहीं, जिम्बाब्वे से हार गए. सब यहां आकर मर जाओ, तुमसे अच्छा तो गली क्रिकेट है. छोड़ो अब, वहां सबको पॉइंट दो और वापस आओ. '
Saloooo pic.twitter.com/ximbAhd8YI
— Ahsan Tariq (@AhsanKashmiri89) October 27, 2022
Zimbabwe beat Pakistan 🙌🏽
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 27, 2022
And do not call this an upset. It'd be disrespectful to @ZimCricketv who've played so well and deserve all the respect and praise. Pic unrelated 😛 #PAKvZIM #T20WorldCup pic.twitter.com/RDxKasz05p
वसीम जाफर ने भी लिए पाकिस्तान टीम के मजे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी पाकिस्तान टीम के जमकर मजे लिए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया. इसे अपसेट (उलटफेर) मत कहो. यह जिम्बाब्वे टीम के लिए बेइज्जती वाली बात होगी, क्योंकि उसने अच्छी क्रिकेट खेली है. वह सम्मान और तारीफ दोनों के लायक है.' इसके साथ जाफर ने नकली मिस्टर बीन वाली भी फोटो शेयर की.
इस तरह जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे टीम ने 8 विकेट पर 130 रन बनाए. सीन विलियमस ने 28 बॉल पर 31 रन बनाए, जबकि कप्तान क्रेग इर्विन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रनों की पारी खेली. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 और स्पिनर शादाब खान ने 3 विकेट हासिल किए.
Babar ki aaj wali speech ka video nikalo koi
— Tanmay Bhat (@thetanmay) October 27, 2022
Zakhm toh Hindustan ne diya tha, Zimbabwe ne toh namak hi mala hai #PAKvsZIM
— Ra_Bies 2.0 (@Ra_Bies) October 27, 2022
Koi Kisi par Ungli nahi uthayega.
— Utopian (@Sanjay74615054) October 27, 2022
Few seconds later:
Koi nahi Nawaaz, Tu har baar to nahi jeeta sakta na! #CricketTwitter #CricketWorldCup #BabarAzam𓃵 #PakVsZimbabwe #ZimVsPak #T20WC2022 #T20WorldCup2022
131 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी. शान मसूद ने 44 और मोहम्मद नवाज ने 22 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन पांचवीं बॉल पर मोहम्मद नवाज का आउट होना बाबर ब्रिगेड को भारी पड़ गया. जिम्बाब्वे की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच सिकंदर रजा ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं ब्रैड इवांस ने दो विकेट लिए.