पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि कर दी है कि मई-जून में महीने से पाकिस्तान में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. जिम्बाब्वे की टीम लिमिटेड ओवर्स के पांच मैचों की सीरीज के लिए मई-जून में पाकिस्तान का दौरा करेगी. टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले किसी देश का 2009 के बाद यह पहली बार पाकिस्तान का दौरा होगा.
दोनों बोर्ड के बीच सहमति पत्र की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है लेकिन पीसीबी के सूत्रों ने बताया कि घरेलू बोर्ड के मेहमान टीम के दैनिक भत्ते, मैच फीस और अन्य खर्च के अलावा जिम्बाब्वे क्रिकेटर यूनियन को टूर फीस देने के लिए राजी हो गई, इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे पर आने के लिए मान गया.
टीम इस दौरान दो टी20 मैच और तीन वनडे खेलेगी. दौरे की शुरुआत लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 24 और 26 मई को दो टी20 मैच के साथ होगी जबकि इसके बाद 29 और 31 मई तथा एक जून को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे.