scorecardresearch
 

2009 के बाद पाकिस्तान में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन

पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम सोमवार देर रात अल्लमा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंच गई. जिम्बाब्वे यहां 22 से 31 मई के बीच गद्दाफी स्टेडियम में दो टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम सोमवार देर रात अल्लमा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंच गई. जिम्बाब्वे यहां 22 से 31 मई के बीच गद्दाफी स्टेडियम में दो टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा.

Advertisement

वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार, मार्च-2009 के बाद पाकिस्तान में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आयोजित किया जाएगा. जिम्बाब्वे की टीम सोमवार रात करीब 1.45 बजे लाहौर पहुंची.

पाकिस्तान पहुंचने के बाद जिम्बाब्वे की टीम को कड़ी सुरक्षा के बीच हवाई अड्डे से 14 किलोमीटर दूर मॉल रोड स्थित एक पांच सितारा होटल ले जाया गया, जहां टीम के ठहरने की व्यवस्था की गई है.

तीन मार्च, 2009 को श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले की घटना के बाद से किसी भी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया. उस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कुछ खिलाड़ियों को चोट भी आई.

बहरहाल, जिम्बाब्वे इस दौरे पर पाकिस्तान के साथ 22 और 24 मई को दो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 तथा 26, 29 और 31 मई को तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा. यह सारे मैच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) कह चुका है कि जिम्बाब्वे के पाकिस्तान दौरे के लिए वह मैच अधिकारियों की नियुक्ति नहीं करेगा. ऐसे में अधिकारियों की नियुक्ति की जिम्मेदारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर होगी.

-इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement