scorecardresearch
 

जिंबाब्वे ने दूसरे टी20 में टीम इंडिया को 10 रनों से हराया

चामू चिभाभा की बैटिंग और गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते जिंबाब्वे ने दो मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 10 रनों से हरा दिया. जिंबाब्वे की भारत पर पहली टी20 जीत के नायक रहे ग्रीम क्रेमर और चामू चिभाभा.

Advertisement
X
संजू सैमसन के आउट होने का जश्न मनाते जिंबाब्वे के खिलाड़ी
संजू सैमसन के आउट होने का जश्न मनाते जिंबाब्वे के खिलाड़ी

चामू चिभाभा की बैटिंग और गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते जिंबाब्वे ने दो मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 10 रनों से हरा दिया. जिंबाब्वे की भारत पर पहली टी20 जीत के नायक रहे ग्रीम क्रेमर और चामू चिभाभा.

Advertisement

अजेय लौटने का सपना टूटा
इस जीत के साथ ही जिंबाब्वे ने भारत के जिंबाब्वे से अविजित लौटने के सपने को भी तोड़ दिया. टॉस जीतकर सीरीज में पहली बार पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी जिंबाब्वे ने चामू चिभाभा की 51 गेंदों 67 रनों की पारी की बदौलत सात विकेट पर 145 रन बनाए. जिंबाब्वे का सामान्य सा स्कोर भी भारत के लिए पहाड़ जैसा बन गया.

आसानी से गंवाए विकेट
भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से अपने विकेट गंवाए जिससे टीम नौ विकेट पर 135 रन तक ही पहुंच पाई. भारत के लिए रॉबिन उथप्पा ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. जिंबाब्वे के लिये स्पिनर ग्रीम क्रेमर ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए. इससे पहले भारत ने इस दौरे के तीनों एकदिवसीय मैच जीतने का बाद पहले टी20 में भी आसान जीत दर्ज की थी.

Advertisement

खराब बल्लेबाजी ने हराया
भारत की इस हार के लिए भारतीय बल्लेबाज जिम्मेदार रहे जो स्पिनरों के सामने जूझते हुए नजर आए. भारत ने 12 रन के अंदर चार विकेट गंवाए जो आखिर में मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. यह जीत जिंबाब्वे की भारत पर पिछले पांच वर्षों में पहली और टी20 इंटरनेशनल में एकमात्र जीत है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ओवर में ही कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट गंवा दिया जो कि तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हुए.

उथप्पा ने खेली तेज पारी
पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए उथप्पा ने गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति अपनाई. एक वक्त था जब उथप्पा और विजय खेल रहे थे तो लग रहा था कि भारत आसानी से जीत दर्ज कर लेगा. इस साझेदारी से परेशान जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव किये लेकिन उथप्पा ने तौराइ मुजरबनी, क्रिस पोफू और चिभाभा की गेंदों को आसानी से सीमा रेखा के दर्शन करवाए. मुरली विजय ने भी हाथ खोलते हुए सीन विलियम्स पर पारी का एकमात्र छक्का जमाया.

लगातार गिरे विकेट
पहले सात ओवरों में छठे गेंदबाजी बदलाव का फायदा जिंबाब्वे को जल्द ही मिला और लगातार ओवरों में विकेट खोकर भारत का स्कोर एक विकेट पर 57 रन से पांच विकेट पर 69 रन हो गया. लेग स्पिनर ग्रीम क्रेमर ने पारी के सातवें ओवर में गेंद संभाली और उन्होंने पहले विजय (11 गेंद पर 13 रन) का ऑफ स्टंप उखाड़ा और फिर नए बल्लेबाज मनीष पांडे को खाता खोलने का मौका दिए बिना पगबाधा आउट किया. उथप्पा ने अगले ओवर में विलियम्स को वापस आसान कैच थमाकर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी. भारत की तरफ से आखिरी वनडे में नाबाद शतक जड़ने वाले केदार जाधव भी संकट के समय बड़ी पारी नहीं खेल पाए और केवल पांच रन बनाकर रन आउट हो गए.

Advertisement

दबाव का शिकार हुए बिन्नी
स्टुअर्ट बिन्नी (23 गेंद पर 24 रन) और संजू सैमसन (24 गेंद पर 19 रन) ने कुछ देर तक विकेट गिरने का क्रम रोका लेकिन नेट रन रेट बढ़ने से बढ़े दबाव के चलते बिन्नी ने धैर्य खोया और इसका फायदा क्रेमर को मिला जिन्होंने बिन्नी के रूप में अपना तीसरा विकेट लेकर भारत की मुश्किलें बढ़ाईं. भारत को आखिरी तीन ओवरों में 32 रनों की दरकार थी और इसका पूरा दारोमदार अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेल रहे युवा सैमसन पर था लेकिन वह पोफू की गेंद सीमा रेखा पार के पहुंचाने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच थमा बैठे.

आखिरी पांच ओवर में गंवाए चार विकेट
अक्षर पटेल भी बड़े शाट खेलने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच हो गए. भारत ने आखिरी पांच ओवर में केवल 30 रन बनाने के साथ चार विकेट गंवाए. इससे पहले चिभाभा के अलावा जिम्बाब्वे के केवल दो अन्य बल्लेबाज हैमिल्टन मसकाद्जा (17 गेंदों पर 19 रन) और सीन विलियम्स (18 गेंदों पर 17 रन) ही दोहरे अंक में पहुंचे. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. जिंबाब्वे ने आखिरी पांच ओवरों में 33 रन जोड़े और इस बीच चार विकेट गंवाए.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement