एक बार फिर पाकिस्तान की धरती पर खेला जाएगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट. जी हां, यह सच हो सकता है लेकिन इसके लिए सबसे कमजोर टेस्ट टीम जिम्बाब्वे को राजी होना होगा. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और जिम्बाब्वे क्रिकेट संघ कराची और लाहौर में अगले महीने वनडे सीरीज कराने के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं. कामरान अकमल ने पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट को जमकर लताड़ा
पीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी पुष्टि की कि जिम्बाब्वे क्रिकेट संघ को तीन वनडे मैचों और दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए संभावित कार्यक्रम भेजा गया है और अंतिम मंजूरी का इंतजार है.
उन्होंने बताया, ‘उन्होंने सीरीज के लिए सुरक्षा योजना मांगी थी और हमने उन्हें भेज दी है. हमें उनसे अंतिम मंजूरी का इंतजार है. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान इस महीने आईसीसी की बैठक से इतर जिम्बाब्वे क्रिकेट संघ के प्रमुख से मिलेंगे.’
अगर जिम्बाब्वे राजी हो जाता है तो मार्च 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर लाहौर में आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा करने वाला पहला टेस्ट खेलने वाला देश होगा.