ZIM vs PAK T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे टीम को काफी कमजोर समझा जा रहा था. मगर उसने गुरुवार को जो कारनामा किया है, उसने बाकी टीमों के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है. जिम्बाब्वे ने सुपर-12 मुकाबले में पाकिस्तान को एक रन से शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर किया है.
इस बड़ी जीत के बाद जिम्बाब्वे टीम बेहद खुश नजर आई. उसकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. सभी खिलाड़ी मैदान पर ही अपनी खुशी का इजहार करने लगे और जमकर थिरकने लगे. जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर डांस किया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
जिम्बाब्वे के कप्तान ने किया डांस
इस वीडियो को जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक और शानदार जीत का जश्न.' यह वीडियो 2 मिनट 20 सेकंड का रहा. इसमें सभी खिलाड़ी बाउंड्री के पास घेरा बनाकर थिरकते नजर आ रहे हैं. खिलाड़ी और स्टाफ एक-एक कर घेरे में आते हैं और डांस कर खुशी का इजहार करते हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि सबसे पहले जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन को घेरे में लाया जाता है. वह अपना शानदार डांस कर जश्न मनाते हैं. दो मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में सभी प्लेयर्स एक-एक कर डांस करते हैं. आखिरी में सभी साथ में नाचने लगते हैं.
Celebrating yet another terrific performance! 🇿🇼#PAKvZIM | #T20WorldCup pic.twitter.com/0UUZTQ49eB
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) October 27, 2022
इस तरह जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे टीम ने 8 विकेट पर 130 रन बनाए. सीन विलियमस ने 28 बॉल पर 31 रन बनाए, जबकि कप्तान क्रेग इर्विन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रनों की पारी खेली. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 और स्पिनर शादाब खान ने 3 विकेट हासिल किए.
131 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी. शान मसूद ने 44 और मोहम्मद नवाज ने 22 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन पांचवीं बॉल पर मोहम्मद नवाज का आउट होना बाबर ब्रिगेड को भारी पड़ गया. जिम्बाब्वे की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच सिकंदर रजा ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं ब्रैड इवांस ने दो विकेट लिए.