ZIM vs PAK T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान टीम की बुरी तरह बेइज्जती हो रही है. उसे जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस जीत के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा (Emmerson Mnangagwa) ने भी पाकिस्तान की बेइज्जती कर दी है.
दरअसल, जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति मनांगाग्वा ने पाकिस्तान को मिस्टर बीन वाला मामला याद दिलाया है. साथ ही कहा है कि अगली बार जब भी भेजना तो असली वाला ही मिस्टर बीन भेजना. अपने इस ट्वीट के जरिए मनांगाग्वा ने जिम्बाब्वे टीम को भी जीत के लिए बधाई दी.
मनांगाग्वा ने ट्वीट में लिखा, 'जिम्बाब्वे की क्या शानदार जीत रही है. Chevrons को इसके लिए बधाई. अगली बार, असली मिस्टर बीन भेजना...' अपने इस ट्वीट में राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान को भी हैशटैग किया.
What a win for Zimbabwe! Congratulations to the Chevrons.
Next time, send the real Mr Bean…#PakvsZim 🇿🇼— President of Zimbabwe (@edmnangagwa) October 27, 2022
क्या है ये मिस्टर बीन विवाद?
बता दें कि इस विवाद को शुरू पाकिस्तान ने ही किया था. यह सारा विवाद 2016 से शुरू हुआ, जब जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे के इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में पाकिस्तान ने किसी एक्टर को नकली मिस्टर बीन बनाकर भेज दिया था. तब इस नकली मिस्टर बीन ने जिम्बाब्वे जाकर ना सिर्फ नकली एक्टिंग की, बल्कि लोगों से पैसे भी ले लिए थे. तभी से जिम्बाब्वे के लोग पाकिस्तान से गुस्सा हैं.
असली और नकली मिस्टर बीन की कहानी, जिसने जिम्बाब्वे-पाकिस्तान के फैन्स में जंग करवा दी!
तब से जब भी पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मैच होता है, तब यह मिस्टर बीन विवाद सामने आ ही जाता है. दोनों टीमों के फैन इसको लेकर एकदूसरे को ट्रोल करते रहते हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में भी मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इस पर एक जिम्बाब्वे के फैन ने कमेंट किया था कि तुमने एक बार नकली पाकिस्तानी मिस्टर बीन भेजा था, जिसके लिए हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे. इस मैटर को मैदान पर देखेंगे. दुआ करो कि बारिश ना हो, जो तुम्हें बचा ना ले. इसी ट्वीट के बाद मिस्टर बीन विवाद सुर्खियों में आया.
Here is the footage of Pakistani, Mr. Bean in Zimbabwe. The controversy is getting out of hands 🤣pic.twitter.com/BW3oc3oZbm
— Shafqat Shabbir (@Chefkat23) October 26, 2022
इस तरह जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे टीम ने 8 विकेट पर 130 रन बनाए. सीन विलियमस ने 28 बॉल पर 31 रन बनाए, जबकि कप्तान क्रेग इर्विन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रनों की पारी खेली. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 और स्पिनर शादाब खान ने 3 विकेट हासिल किए.
131 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी. शान मसूद ने 44 और मोहम्मद नवाज ने 22 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन पांचवीं बॉल पर मोहम्मद नवाज का आउट होना बाबर ब्रिगेड को भारी पड़ गया. जिम्बाब्वे की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच सिकंदर रजा ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं ब्रैड इवांस ने दो विकेट लिए.