भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से शुरू हो रही वनडे सीरीज़ में अब कुछ ही दिन बचे हैं. भारत के बाद अब जिम्बाब्वे ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जिम्बाब्वे को भी इस सीरीज़ के लिए अपना कप्तान बदलना पड़ा है और अब रेगिस चकाब्वा को कमान सौंपी गई है.
तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए जिम्बाब्वे ने 17 सदस्यों की टीम का ऐलान किया है. तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. तीन मैच 18, 20 और 22 अगस्त को होंगे.
जिम्बाब्वे क्रिकेट की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘नियमित कप्तान क्रेग इर्विन की अनुपस्थिति में चकाब्वा टीम की अगुवाई करेंगे. इर्विन चोटिल होने के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.’
Zimbabwe name squad for ODI series against India
Details 👇https://t.co/cDteJIV5AZ pic.twitter.com/5tm3ecV9e2— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) August 11, 2022
जिम्बाब्वे को ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतरा और वेलिंगटन मसाकाद्जा के बिना भी खेलना पड़ेगा. ये तीनों खिलाड़ी भी चोट से उबर रहे हैं. सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद एक बजे शुरू होंगे.
जिम्बाब्वे की टीम इस प्रकार है-
रयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो.
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम-
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर
भारत का जिम्बाब्वे दौरा
• पहला वनडे- 18 अगस्त
• दूसरा वनडे- 20 अगस्त
• तीसरा वनडे- 22 अगस्त