scorecardresearch
 

कैरेबियाई क्रिकेटर फ्लेचर पर हथियार रखने के लिए जुर्माना

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए डोमिनिका पहुंची कैरेबियाई टीम के विकेटकीपर आंद्रे फ्लेचर पर हथियार लेकर विमान में सफर करने पर 740.75 डॉलर का जुर्माना लगाया गया. फ्लेचर को पिछले सप्ताह डोमिनिका में डगलस चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरने के बाद हथियार के साथ सफर करने कारण गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement
X
आंद्रे फ्लेचर
आंद्रे फ्लेचर

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए डोमिनिका पहुंची कैरेबियाई टीम के विकेटकीपर आंद्रे फ्लेचर पर हथियार लेकर विमान में सफर करने पर 740.75 डॉलर का जुर्माना लगाया गया. फ्लेचर को पिछले सप्ताह डोमिनिका में डगलस चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरने के बाद हथियार के साथ सफर करने कारण गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' के अनुसार, डोमिनिका की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में सोमवार को पेश हुए फ्लेचर पर यह जुर्माना लगाया गया. डोमिनिका की विंडवार्ड द्वीप के मैनेजर लोखार्ट सेबास्टियन के हवाले से एक स्थानीय मीडिया में आई रपट के अनुसार, जुर्माने की राशि जमा करवा दी गई है और कोशिश की जा रही है कि फ्लेचर डोमिनिका से चले जाएं और कुछ दिन आराम करें.

वेस्टइंडीज बुधवार से विंडसर पार्क में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगा. उन्होंने कहा कि फ्लेचर को अपने पास हथियार होने की जानकारी नहीं थी. लोखार्ट ने कहा, 'इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश नहीं थी. उन्हें बिल्कुल पता नहीं था कि उनके पास हथियार है. ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है.'

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement