40 वर्ष पहले यानी साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार विश्व विजेता बनी थी. भारत का पांचवा मैच था जिंबाब्वे के खिलाफ. उस समय दोनों ही टीमों को खास तवज्जो नहीं दी गई थी. यही वजह थी कि इसे कैमरे में भी कैद नहीं किया गया था. लेकिन इस मैच में ऐसा इतिहास रचा गया था जिसने सबके होश उड़ा दिए थे.