रोहित शर्मा एक गैर जिम्मेदाराना शॉट इस बात का इशारा कर गया कि ब्रिस्बेन में टेस्ट की राह आसान नहीं होने वाली है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए, तो भारत 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना सका है. रोहित शर्मा के विकेट का गिरना, भारत के लिए मुश्किल रहा. ब्रिस्बेन में बारिश की बूंदों के साथ ही दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया. फिलहाल हालात ये हैं कि भारत दो विकेट के नुकसान पर 62 रन ही बना पाया है और अभी भी 307 रन पीछे है. वैसे टीम इंडिया की पहली पारी का आगाज ही लड़खड़ाते हुए हुआ था. अभी स्कोर 11 पर ही अटका था कि शुभमन गिल की वापसी हो गई. वो पैट कमिंस की इस आउटस्विंग में फंसकर स्मिथ के हाथों लपके गए. दूसरे छोर पर रोहित शर्मा जमे रहे. उन्होंने शुरुआती झटके के दबाव को हावी नहीं होने दिया और वो खुलकर खेलते रहे. एक के बाद एक उनहोंने अपनी पारी में 6 चौके तक जड़ डाले. लेकिन, एक खराब शॉट ने लंबी पारी खेलने की उनकी उम्मीदें खत्म कर दीं. 44 रनों की उनकी पारी पर लगाम कसी नैथन लायन ने. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.