टीम इंडिया बेशक अपने दो मैचों में हारी नहीं है लेकिन प्रदर्शन दमदार भी नहीं रहा है. अगला मैच खतरनाक आयरलैंड की टीम से है लिहाजा टक्कर से पहले अभ्यास की तरीका भी बदल गया है. धोनी के धुरंधर बाल्टी और टेनिस गेंद के साथ मैदान में अजब-गजब अभ्यास कर रहे हैं.