हरभजन सिंह के गुस्से के चर्चे तो पूरी दुनिया में हैं, लेकिन टी-20 लीग के दौरान ये दूसरा मौका है जब भज्जी के गुस्से ने सुर्खियां बटोरी हैं. भज्जी के गुस्से का शिकार इस बार अंपायर बने. हैदराबाद और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में भज्जी का पारा एक बार फिर हाई हुआ.