आयरलैंड के क्रिकेट हीरो केविन ओ'ब्रायन वीरेंद्र सहवाग के दीवाने हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराने के बाद आयरलैंड की भूख और बढ़ती दिख रही है. ब्रायन ने टीम इंडिया को चुनौती भी दे दी है , कि उनकी टीम को हलके में मत लेना.