28 साल बाद भारतीय टीम को विश्व कप दिलाने वाले गैरी कर्स्टन ने बतौर कोच टीम को अलविदा कह दिया है. मंगलवार को आधिकारिक तौर पर गैरी ने टीम से विदाई की घोषणा की. बतौर कोच तीन साल के कार्यकाल की समाप्ति पर गुरू गैरी ने कहा कि टीम इंडिया के साथ उनका अनुभव बहुत शानदार रहा.