इंडिया को कप चाहिए और जिस तरह से लोगों का जज्बा सामने आ रहा है, पब्लिक का मूड साफ दिखाई पड़ रहा है, कप के लिए कुछ भी करेगा. आपको चंडीगढ़ की तस्वीरें दिखाते हैं, जहां मोहाली में जीत के लिए एक खास अंदाज में हवन किया गया. 11खिलाड़ियों के लिए 11 हवन कुंड बनाए गए और पूजा पर 11 लोग 11 अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए बैठे.