वर्ल्डकप में हर एक फेंकी गयी बॉल और हर खेले गए शॉट पे सबकी नज़र रहेगी लेकिन सबसे पैनी नज़र रहेगी इस बार सट्टा बाजार की क्योंकि क्रिकेट के इस महाकुम्भ मे सट्टाबाजार ने झोंक दिए है 3 हज़ार करोड़ रुपए. सट्टा बाज़ार को उम्मीद है कि इस वर्ल्ड कप से उसके सारे नुकसान की भरपाई हो जाएगी.