ढाका में धूम-धडाके के साथ वर्ल्ड कप की ओपनिंग हो गई. इस समारोह की प्रमुख झलकियों में सबसे ऊपर रहा कप्तानों का मैदान पर आगमन. सभी 14 टीमों के कप्तान रिक्शा पर चढ़कर आये. भारत की 1983 की विश्व विजेता टीम ने टीम इंडिया को जीत का गुरुमंत्र दिया है.