scorecardresearch
 
Advertisement

आईपीएल में क्रिकेट पर विवादों का काला साया!

आईपीएल में क्रिकेट पर विवादों का काला साया!

पहले फिक्सिंग की फांस, फिर एक टीम के मालिक की बदसलूकी और अब एक खिलाड़ी पर लगा लड़की से छेड़छाड़ का इलजाम. आईपीएल का चमक-दमक वाला चेहरा दागदार दिखने लगा है. दिल्ली के एक पांच सितारे होटल में आईपीएल के एक क्रिकेटर पर जिस तरह एक विदेशी युवती से छेड़छाड़ और उसके मंगेतर से मारपीट का आरोप लगा है, उसने दिखा दिया है कि कैसे अब घिर आई है क्रिकेट की काली रात.

Advertisement
Advertisement