इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 5 अब खत्म होने की कगार पर है लेकिन इस सीजन के दी एंड से पहले इसपर कुछ ऐसे दाग लग रहे हैं कि अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या आईपीएल को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए. फिक्सिंग, टीम मालिक की कथित बदतमीजी, ब्लैक मनी और अब खिलाड़ी द्वारा एक विदेशी महिला से छेड़छाड़ व उसके मंगेतर की बुरी तरह से पिटाई, आईपीएल का दामन लगातार दागदार होता जा रहा है.