साल की सबसे बड़ी तारीख 2 अप्रैल में अब फासला बहुत कम का बचा है. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच है मुकाबला, जहां भिड़ेंगे धोनी के धुरंधर संगकारा की सेना से. जो जीतेगा वो बनेगा वर्ल्ड चैंपियन. दोनों टीमें ये मान रही हैं कि मुकाबला कतई आसान नहीं होगा.