हर किसी को इंतजार है 30 मार्च का जब मोहाली में शुरु होगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 2011 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल. इससे पहले दोनों टीमों के बीच कई मुकाबलों में तीखी झड़प और नोंक झोंक हो चुकी है. तो क्या मोहाली में भी सामने आएगा ऐसा ही मंजर. क्या वर्ल्ड कप में पांचवीं हार से बचने के लिए पाक टीम फिर अपनाएगी ऐसे ही हथकंडे.