scorecardresearch
 
Advertisement

चोट को पछाड़कर जीतना जानती है टीम इंडिया | विस्तृत कवरेज

चोट को पछाड़कर जीतना जानती है टीम इंडिया | विस्तृत कवरेज

सहवाग की पसली में चोट लग गयी, युवराज की कलाई में चोट लग गयी, भज्जी के हाथ में घाव लगा, नेहरा की मांसपेशियां खिंच गयीं और इंग्लैंड से भिड़ंत होने जा रही है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम को तो राहत की सांस लेनी चाहिए लेकिन ऐसा है नहीं क्योंकि टीम इंडिया के जांबाज बार-बार ये साबित करते रहे हैं कि हर चोट को पछाड़कर वो जीत का परचम लहराना बखूबी जानते हैं.

Advertisement
Advertisement