आईपीएल-5 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर का मानना है कि कप्तान को टीम ही सफल बनाती है. और साथ ही बड़ी पारियों के साथ छोटी-छोटी पारियां भी बहुत मायने रखती हैं. टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी के बारे में गौती ने कहा कि कप्तान कोई भी मायने ये रखता है कि टीम कैसे बेहतर बनती है.