'करबो-लरबो-जीतबो-रे', आखिर पांच साल बाद केकेआर ने अपने इस नारे को सच कर दिखाया. शाहरुख की खुशी थमने का नाम नहीं ले रही और खिलाड़ियों की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है. मंगलवार को टीम का विजयी जश्न मन रहा है और पूरा कोलकाता इस जश्न में शामिल हो गया है.