भारत में आईपीएल को लेकर आने वाले ललित मोदी भले ही आज इस टी-20 लीग से दूर हो गए हों, लेकिन अभी भी आईपीएल में कोई भी विवाद खड़ा होता है, ललित मोदी की याद आ जाती है. ताजा आईपीएल विवादों को लेकर ललित मोदी ने जमकर शाहरुख खान की वकालत की और देश के उन नेताओं को कठघरे में खड़ा कर दिया जो आईपीएल को बंद करने की मांग कर रहे हैं.