टीम इंडिया के सितारे अब सुपरस्टार बनने की तैयारी में हैं. क्रिकेट के मैदान पर भी और एक्टिंग में भी. सहवाग का टशन सलमान को मात दे रहा है, तो गंभीर की अदा के आगे शाहिद का जलवा फीका पड़ गया है और जहीर की मुस्कान पर बॉलीवुड की हसीनाएं कुर्बान होने को तैयार हैं. ऐसे में टीम इंडिया दिखा रही है हीरोगीरी.