आईपीएल पर लगा एक और कलंक, मुंबई में रेव पार्टी में पकड़े गए दो आईपीएल खिलाड़ी. पकड़े गए दोनों खिलाड़ी पुणे वारियर्स के, राहुल शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वेन पार्नेल पूछताछ के बाद छूटे. राहुल शर्मा ने दी सफाई कि बर्थडे पार्टी में गया था, 15 मिनट बाद ही पहुंच गई पुलिस.