आईपीएल पर लग रहे दाग पर अब सियासी रोटियां भी सेंकी जा रही है. शिवसेना ने शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए आईपीएल को इंडियन पियक्कड़ लीग तक कह दिया है तो वहीं लालू प्रसाद यादव शाहरुख खान के मसले पर कुछ अलग ही राग छेड़ रहे हैं.