27 फरवरी को बैंगलोर के चेन्ना स्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड से होगी ब्लू ब्रिगेड की भिड़ंत. लेकिन उस भिड़ंत से पहले याद आ रहा है 2003 का वो मुकाबला, जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह धो डाला था. उसके बाद टीम इंडिया का विजय रथ इस तरह बढ़ता गया कि फाइनल तक जा पहुंचा. 8 साल बाद अब बैंगलोर में तय हो रहा है मिशन फाइनल.