बैंगलोर में मस्ती के मूड में नजर आए माही. सहवाग, विराट कोहली औऱ रैना एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे उसी वक्त धोनी वहां आ पहुंचे. पहले तो धोनी चुपके से आकर वहां बैठ गए फिर अचानक जैसे ही लोगों को पता चला कि धोनी यहां मौजूद हैं वो फौरन उठकर मीडियाकर्मियों के पीछे जाकर खड़े हो गए.