4 मैच, 3 जीत और एक टाई, ये है वर्ल्डकप 2011 में टीम इंडिया का अब तक का सफर. लेकिन ये सफर सुनहरा कम और सवालों से भरा ज़्यादा है. छोटी टीमों के खिलाफ भी जीत लड़खड़कर नसीब हुई है, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले से पहले चिंताएं बढ़ गई हैं.