टीम इंडिया के सबसे बड़े सितारे सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा सपना पूरा हो गया. इसी सपने ने सचिन के हाथों से टेनिस का रैकेट छुड़वा कर बल्ला पकड़वाया था. 28 साल पहले सचिन की आंखों में समाया वो सपना था क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीतने का. ये सपना पूरा हुआ, तो अरब सागर के किनारे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उमड़ आया भावनाओं का सैलाब.