2011 क्रिकेट वर्ल्डकप शुरू हो चुका है और टीम इंडिया ने भी शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है. जंग अब और भी मुश्किल होने वाली है लिहाजा सचिन तेंदुलकर जुट चुके हैं एक सीक्रेट मिशन में. मैदान पर जन्म ले चुका है सचिन का एक ऐसा अवतार जिसे बाएं हाथ से भी बल्लेबाजी करने का हुनर आता है.