22 साल पुराना सपना पूरा कर सचिन भी घर पहुंचे. जिस बेटे ने वर्ल्ड कप जीत कर देश का सिर फख्र से ऊंचा किया हो उसका स्वागत तो खास होना ही था. मां खुद दरवाज़े पर आईं और अपने लाडले की आरती उतारी. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने घर जा चुके हैं और किस तरह से हुआ उनका स्वागत हम दिखाएंगे आपको.