कोलकाता में जश्न है, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों समेत शाहरुख और जूही चावला वहां मौजूद हैं. शहर में केकेआर की जीत का विजय रथ निकाला जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबका सम्मान करेंगी. जाहिर है कि खुशी का वक्त है और ये खुशी शाहरुख समेत सबके चेहरों पर नजर आ रही है.