वर्ल्ड कप शुरू हुआ था तो टीम इंडिया कप की सबसे तगड़ी दावेदार थी लेकिन, जैसे-जैसे धोनी की टीम मैच खेलती जा रही है, टीम के ऊपर से फैन्स का भरोसा कम होता जा रहा है. आयरलैंड के खिलाफ भारत जिस अंदाज जीता उससे टीम की दावेदारी पर सवाल और भी गहरा गया है.