वर्ल्ड कप की इस जीत में सबसे अहम भूमिका रही युवराज सिंह की. चार बार मैन ऑफ दी मैच बन कर युवराज इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े खिलाड़ी बन कर सामने आए. अपनी इसी कोशिश की वजह से वो मैन ऑफ दी टूर्नामेंट भी करार दिए गए. जाहिर है ये कप इस खिलाड़ी के लिए खास है.