इस बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के रथ के सारथी बने हुए हैं युवराज सिंह. अब अगला अहम मैच है पाकिस्तान के साथ. और मैदान है मोहाली. जाहिर है यहां लोगों की उम्मीदें युवी से और भी ज्यादा हैं. वहीं युवराज भी अपने घरेलू मैदान में खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं. इस बात का जिक्र उन्होंने ट्वीटर पर भी किया है.