रविवार को युवराज सिंह का दिन रहा. उन्होंने डबल धमाका करते हुए एक का दस कर दिखाया. युवराज की फ़िरकीदार गेंदों में फंस कर 5 आयरिश बल्लेबाज़ ढेर हो गए. और वही युवी जब बल्ला लेकर उतरे तो बना डाले 50 रन.