30 मार्च को मोहाली में है टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा मुकाबला. जंग है सेमीफाइनल की और जो जीतेगा वही पहुंचेगा फाइनल में. जिस तरीके से टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया है, अब भरोसा हो चुका है कि सेमीफाइनल भी धोनी के धुरंधर ही फतह करेंगे.