मोहम्मद शमी पर एंटी करप्शन यूनिट की रिपोर्ट आने में देरी. इसमें और दो-तीन का वक्त लग सकता है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर लगाए गए आरोपों के बारे में पूछने पर शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के प्रमुख नीरज कुमार की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमें उसके निजी मसलों से कोई सरोकार नहीं है. कुमार की रिपोर्ट आने पर हम फैसला करेंगे. मामले की जांच चल रही है. नीरज कुमार इसकी जांच कर रहे हैं.' बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सब कुछ भुलाकर आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. देखें यह रिपोर्ट....